UP BC Sakhi Yojana 2023 Registration Start / महिलाओं को मिलेगी फ्री में नौकरी, करें ऑनलाइन पंजीकरण

You are currently viewing UP BC Sakhi Yojana 2023 Registration Start / महिलाओं को मिलेगी फ्री में नौकरी, करें ऑनलाइन पंजीकरण

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकरी देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए UP BC Sakhi Yojana की शुरुआत की है। योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में योगी सरकार द्वारा की गयी थी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। UP BC Sakhi Yojana के माध्यम से महिलाएं 6 माह तक 4000 रूपए कमा सकती हैं। इसमें उन्हें banking correspondent (बैंकिंग संवाददाता) का कार्य करना है। एक तरह से उन्हें बैंक प्रतिनिधि (Agent) के तौर पर कार्य करना है। इस तरह से महिलाओं को रोजगार का एक बेहतर अवसर मिलेगा। जिस से उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में सहायता मिलेगी।

भर्ती से सम्बन्धित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां :

भर्ती से सम्बन्धित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं

image 101

Application Fees & Imported Dates :

Important Dates
Application Start Date : NA
Last Date for Apply Online : 05/02/2023
Complete Form Last Date : 05/02/2023
Application Fee
General / OBC : 0/-
OBC NCL : 0/-
SC / ST : 0/-
No Application Fee for the All Category Candidates. 

Age Limit :

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 50 Years

Vacancy Details :

Post NameTotal PostUP BC Sakhi Eligibility 2023
BC Sakhi3808Class 10th High School Exam Passed in Any Recognized Board in India.Candidates should be a resident of the same Gram Panchayat from where he is going to apply.More Details Read the Notification.

Gram Panchayat Wise Vacancy Details Here :

image 102
Download Gram Panchayat Wise Vacancy DetailsClick Here

Official Site Here :

UPSRLM Official WebsiteClick Here

Other Informations :

image 100

Imported Details Of YOJANA :

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ख़ास महिलाओं के लिए ही चलाई गयी है। जिस से राज्य में महिला सशक्तिकरण का ध्येय पूरा हो सके। बैंक सखी योजना में महिलाओं को प्रत्येक माह 4000 रूपए 6 माह तक मिलेंगे। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा डिजिटल उपकरणों को खरीदने के लिए 50000 रूपए की अलग से राशि भी प्रदान की जाएगी । बैंक सखी को UP BC Sakhi Yojana Registration करने पर योजना के अंतरगत आवश्यकता पड़ने पर ऋण लेने की सुविधा भी प्राप्त होगी । आप को बता दें की ये ऋण उन्हें ब्याजमुक्त मिलेगा। यही नहीं महिलाओं को UP BC Sakhi की पोशाक / ड्रेस भी योजना के तहत प्रदान की जाएगी।

Work OF BC SAKHI :

इस योजना में महिलाएं बैंक सखी बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होगा और लोगों को बैंक संबंधित जानकारी देनी होगी। जैसे की बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में, डिजिटल तकनीक के माध्यम से कैसे इनका लाभ उठाया जा सकता है आदि जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक करना होगा। साथ ही उनके सभी ट्रांसक्शन घर घर जाकर डिजिटल माध्यम से करवाएंगी। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसक्शन किये जाने पर बैंक सखी को इस पर कमिशन भी प्राप्त होगा।  BC सखी महिलाओं को लैपटॉप, डेस्कटॉप कम्प्यूटर, पीओएस मशीन, कार्ड रीडर, इंटीग्रेटेड उपकरण, फिंगर प्रिंट रीडर, जैसे उपयोगी उपकरण प्रदान किये जायेंगे। जिस के माध्यम से वो ये ट्रांसक्शन्स करवाएंगी।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2023

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना में सीएम योगी ने 35,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रूपये का रिवाल्विंग फंड भी दिया है। इस फंड से स्वयं सहायता समूहों में सिलाई-कढ़ाई और पत्तल मसालों का काम करने वाली महिलाओं को भी लाभ प्राप्त होगा। इस योजना में सारा लेन-देन डिजिटल माध्यम से होगा। UP BC Sakhi Yojana 2023में जो भी महिलाएं नियुक्त की जाएँगी उनका काम बैंकिंग सुविधाओं को लोगो को घर-घर तक पहुंचाना होगा।

इस योजना के लिए यूपी सरकार द्वारा 430 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। इस योजना के लिए महिलाओं के पास आवेदन के लिए कुछ निर्धारित पात्रता होनी भी आवश्यक है, यदि आप इन सब पात्रताओं को पूरा करते है तो महिलाएं सखी योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना में आवेदन करने के लिए यूपी सरकार ने एक मोबाइल एप्प लांच किया है आपको एप्प के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

Leave a Reply